शब्दों की पहेली

“ये उज्जवल हीरों की कड़ियाँ”


ऊपर की पंक्ति में उज्जवल शब्द में ‘ज’ वर्ण दो बार आया है परंतु यह आधा (ज्) है। तुम भी इसी तरह के कुछ और शब्द खोज़ो। ध्यान रहे, उस शब्द में कोई एक वर्ण (अक्षर) दो बार आया हो, मगर आधा-आधा। इस काम में तुम शब्दकोष की सहायता ले सकते हो। देखे, कौन सबसे अधिक शब्द खोज पाता है।


कच्चा


बच्चा


छज्जा


सज्जा


सज्जन


लज्जा


कुल्लहड


हुल्लड़


बच्चन


1